अभियस-1

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग अच्छे तारेको से सीखे, अपनी मात्रभाषा हिन्दी मे!!

सी/सी++ लॅंग्वेज यह दुनिया की पहलों ऐसी कंप्यूटर लॅंग्वेज है जो बहुत पुरानी; है पर इसका उपयोग आज भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. परन्तु बहुत से लोग ऐसे हैं जो सी/सी++ लॅंग्वेज सीखना चाहते हैं पर अंग्रेजी में सहज महसूस नहीं करते, इस कारण किताबो से पढ़कर नहीं सीख पाते. मजबूरन उन्हें समय और पैसा खर्च करना पड़ता है. आशा है ऐसे लोगो को मेरा प्रयास पसंद आएगा ! हिन्दी मे सी/सी++ प्रोग्रामिंग लॅंग्वेज सिखाने का मेरा उद्देश्य यह नहीं है कि आप अंग्रेजी मत सीखो, आप जिस क्षेत्र में हैं उसमे अंग्रेजी भी महत्त्वपूर्ण हैं परन्तु अगर आप को यह जानकारी हिन्दी में उपलब्ध हो तो आप और अच्छी तरह से सी/सी++ प्रोग्रामिंग लॅंग्वेज सीख सकते हैं!  सी/सी++ प्रोग्रामिंग लॅंग्वेज सीखने से पहले आपको अंग्रेजी नहीं सीखना पड़ेगी!

प्रश्‍न  = सी/सी++ प्रोग्रामिंग लॅंग्वेज हिन्दी मे किस प्रकार लिखी जाएगी?
उत्तर = यह शिक्षण इस प्रकार से लिखा जायेगा; कि जिनको किसी भी कंप्यूटर लॅंग्वेज का ज्ञान नहीं है वो भी इसे पढ़कर आसानी से सी/सी++ प्रोग्रामिंग लॅंग्वेज  सीख सके!  जिनको अन्य भाषाओ का ज्ञान है पर सी/सी++ का ज्ञान नहीं है वो भी इससे लाभ ले सकते हैं!  इसमें सी/सी++ की सभी विशेषताओ का कारण सहित अध्ययन किया जायेगा और इसे आकर्षक बनाने का प्रयास किया जायेगा! अंत में ये उन लोगो के लिए लिखा जा रहा है जिन्हें अंग्रेजी समझने में असहजता महसूस होती है! आशा है ये आपके काम आएगा !!!


.

1 टिप्पणी:

  1. इस ब्लॉग्स को शेर भी करे! आपकी पसंद पर यह ब्लॉग्स तय्यार किया गया है!

    जवाब देंहटाएं