अभियस-12

आगे बढ़ाते हुए हम while loop का उपयोग करना सीखेंगे. इसमें एक boolean statement दिया जाता है. जब तक उसकी value true आती है तब तक loop के अंदर लिखे statement run होते रहते हैं. जब तक  नीचे दिए गए example से समझते हैं. while loop का उपयोग करके एक बार फिर से 1 से 10 तक कि संख्याओ के square print करेंगे
 ऊपर दिए गए program में i की प्रारंभिक  value 1  है. उसके बाद while loop का boolean statement है i<=10 जो कि true  है क्योंकि i की value 1 है, इसलिए loop के अंदर लिखे सारे statement execute हो जायेंगे. ध्यान दें कि हम loop के अंदर i की value 1 बढ़ा रहे हैं. फिर से boolean statement true  हो जायेगा क्योंकि i की  value 2 हो गयी है. इसी तरह आगे बढते रहेंगे. जब i की value 11 हो जायेगी तब boolean statement false हो जाएगा और हम while loop से बाहर आ जायेंगे. इस program को चला कर देखें. यह 1 से 10 तक सभी संख्याओ के square print करेगा.

अगले लेख में हम string का उपयोग करना सीखेंगे और साथ ही उसका use करके कुछ interesting example देखेंगे.
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को भी बताएं क्योंकि ये उनके लिए भी उपयोगी सिद्ध हो सकता है !!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें