अभियस-2

प्रश्‍न = कंपाइलर क्या है?
उत्तर = जब हम कंप्यूटर पर कोई प्रोग्राम या अपना नाम लिखते है तो वो अग्रेज़ी भाषा की तरह से लिखते है! जिसे हम आप पढ़कर समझ सकते हैं परन्तु कंप्यूटर इसे नहीं समझ सकता! कंप्यूटर मशीन की भाषा समझता है जिसे हम आसानी से नहीं समझ सकते! इसके लिए हमें ऐसे सॉफ़्टवेयर की जरूरत पड़ती है जो हमारे द्वारा लिखे गए प्रोग्राम कंप्यूटर की लॅंग्वेज मे कॉनवर्ट कर देता है! जिसे कंप्यूटर समझकर उसका पालन कर सके!  इस तरह के सॉफ़्टवेयर को कंपाइलर कहते हैं!!

प्रश्‍न = कंपाइलर को हम विंडो ओ.एस के लिये कैसे और कहा से डाउनलोड/इनस्टॉल कर सकते है?
उत्तर
= हम आपको कंपाइलर का सॉफ़्टवेयर भी उप्लबद करा रहे है! यदि आप विंडो ओ.एस का प्रोयोग कर रहे है तो आप कंपाइलर का सॉफ़्टवेयर यहा से भी डाउनलोड कर सकते है! यह सॉफ़्टवेयर 9 एमबी का है! इस सॉफ़्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद, आप इसको स्वम अपने कंप्यूटर मे इनस्टॉल कर ले! इसको इनस्टॉल करना बहुत ही आसान है!
प्रस्न = क्या कंपाइलर को हम लाइंक्स के लिए भी डाउनलोड/इनस्टॉल कर सकते है?
उत्तर
= जी हा, आप उबुन्टु लाइंक्स के लिए भी कंपाइलर को डाउनलोड कर सकते है!
उबुन्टु लाइंक्स मे कंपाइलर को इनस्टॉल करने के लिए आपको टर्मिनल खोलना पड़ेगा!

प्रस्न
= टर्मिनल को हम कैसे खोल सकते है?
उत्तर
= टर्मिनल को खोल्न के लिए नीचे दिए गये चित्र को देखो!

जब टर्मिनल खुल जाए तो उसमे लिखे

लिखने के बाद आप एंटर का बटन दबा दे! अगर वो पासवर्ड पूछे तो वो भी एंटर कर दे! कुछ देर के बाद आप कंपाइलर का सॉफ़्टवेयर इनस्टॉल हो जाएगा!

ध्यान दे: अगर किसी को भी यहा से डाउनलोड या इनस्टॉल करने मे कोई भी दिक्कत आ रही है तो आप हमे टिप्पणी के माध्यम से संपर्क करे!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें