अभियस-3

इससे पहले हम कंपाइलर के बारे में जान चुके हैं और उसे इन्स्टाल भी कर चुके हैं! यदि आपने कंपाइलर के बारे मे नही पढ़ा है तो आपको आगे कठिनाई आ सकती है. इसलिए आप पहले कंपाइलर को पढ़े!

पहले आपको प्रोग्राम लिखकर फाइल में सेव करना पड़ेगा फिर उसको हम चलाना (एक्सेक्यूशन) सीखेंगे! आज हम यही सीखेंगे की ये कैसे करना है!


***विंडोस के लिए***

-
 ओपन करे!
-
1. अब फाइल पर क्लिक करे(सबसे ऊपर बाये और की पट्टी में) उसमे न्यू पर क्लिक करे और फिर सोर्स फाइल पर क्लिक करे!
-
-
ओपन करे!
-
2. अब बॉक्स में आप प्रोग्राम लिखना शुरु कर सकते हैं! अभी के लिए निम्न प्रोग्राम वहां पर लिख दें!
-
-
3. अब मेनू में एक्सेक्यूट ->कंपाइलर पर जाये!
-
-
नोट: ऊपर दिए गए प्रोग्राम को ध्यान से बिना स्पेलिंग में गलती किये लिखे अन्यथा कंपाइल करने में एरर आएँगी!
-
4. अब मेनू में एक्सेक्यूट -> रन पर जाये!
-
-
आपके सामने एक काली विंडो खुलेगी जिसपर लिखा होगा नमस्कार! ये इस प्रोग्राम का आउटपुट है! अब आप काली विंडो को बंद कर सकते हैं!
-


.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें